इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक टॉकीज में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां सालों से बंद पड़े रीगल टॉकीज में अचानक आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना फौरन दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल की टीम फौरन मौके पर पहुंची। आगजनी से अंदर रखी कुर्सियां और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। दमकल कर्मियों ने बताया कि यह टॉकीज सालों से बंद है और इसमें कोई लाइट कनेक्शन भी नहीं है फिर भी न जाने क्यों यहां बार-बार आग लग रही है। दरअसल सोमवार को इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में स्थित रीगल टॉकीज से आग की लपटें उठती दिखाई दी। मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम आग बुझाने के कार्य में जुट गई। छोटी ग्वालटोली थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बता दें कि यह तीसरी बार है जब रीगल टॉकीज में आग लगने की घटना हुई है। टाकीज परिसर में एक गद्दा सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। फायर ब्रिगेड अधिकारी सुशील कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सालों से यह बंद है। न अंदर किसी लाइट का कनेक्शन है जिससे शॉर्ट सर्किट का अंदेशा लगाया जा सके। ऐसे में यह परेशानी का विषय है। बता दें कि इंदौर का रीगल टॉकीज एक समय शहर का सबसे लोकप्रिय सिनेमाघर हुआ करता था। निगम की लीज खत्म होने के बाद वर्षों पहले टॉकीज को बंद कर दिया गया था।
वित्त राज्यमंत्री चौधरी बोले-मनी लांड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर कोई एक देश अंकुश नहीं लगा सकता
यूरेशियन ग्रुप की बैठक में गुरुवार को मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शामिल हुई। अपने संबोधन में राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि…