मानहानि के कानून के बारे में जानें खास बातें

मानहानि भी समाज की एक बड़ी समस्या है। व्यक्तियों,संस्था एवं कंपनी इत्यादि की समाज में बड़ी प्रतिष्ठा और साख़ होती है और ऐसी साख़ से व्यक्ति, संस्था या कंपनी आय भी अर्जित करती है। अब यदि किसी व्यक्ति द्वारा बगैर सबूतों और झूठे तथ्यों के आधार पर कोई बात ऐसी व्यक्ति,संस्था या कंपनी के बारे में कही जाए या छापी जाए या लिखी जाए या फिर इशारे किए जाए तब मानहानि का विषय खड़ा हो जाता है।

मानहानि कैसे होती है
मान का मतलब सम्मान से है और हानि मतलब उस सम्मान का नुकसान। इसे इंग्लिश में डिफेमेशन कहा जाता है। यह कानून विश्व के लगभग हर देश में चलता है क्योंकि साख़ भी बड़ी चीज़ होती है, कुछ जगहों पर तो साख़ ही सबकुछ होती है। अगर कोई व्यक्ति संस्था या कंपनी किसी दूसरे व्यक्ति संस्था या कंपनी के बारे में कोई भी ऐसी बात कहे जो सच नहीं हो और उस व्यक्ति की बाज़ार में अच्छी साख़ हो तब मानहानि हो जाती है। बात कहने का अर्थ केवल शब्दों में कहने से ही नहीं है अपितु चित्र कार्टून या इशारों से भी है। मानहानि इशारों में भी हो सकती है।

भारत में मानहानि का कानून भारत में मानहानि का कानून लागू है। भारतीय दंड संहिता की धारा 499 मानहानि की परिभाषा प्रस्तुत करती है जहां यह स्पष्ट किया गया है कि शब्दों,चिन्हों,इशारों के प्रकाशन एवं बोलने से मानहानि होती है। भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499 इस प्रकार है, “जो कोई या तो बोले गए या पढ़े जाने के लिए आशयित शब्दों द्वारा या संकेतों द्वारा, या दृष्य रूपणों द्वारा किसी व्यक्ति के बारे में कोई लांछन इस आशय से लगाता या प्रकाशित करता है कि जिससे उस व्यक्ति की ख्याति को क्षति पहुँचे या यह जानते हुए या विश्वास करने का कारण रखते हुए ऐसे लांछन लगाता या प्रकाशित करता है जिससे उस व्यक्ति की ख्याति को क्षति पहुँचे, तो तद्पश्चात अपवादित दशाओं के सिवाय उसके द्वारा उस व्यक्ति की मानहानि करना कहलाएगा।

स्पष्टीकरण 1- किसी मॄत व्यक्ति को कोई लांछन लगाना मानहानि की कोटि में आ सकेगा यदि वह लांछन उस व्यक्ति यदि वह जीवित होता की ख्याति की क्षति करता, और उसके परिवार या अन्य निकट सम्बन्धियों की भावनाओं को चोट पहुँचाने के लिए आशयित हो। स्पष्टीकरण 2- किसी कम्पनी या संगम या व्यक्तियों के समूह के सम्बन्ध में उसकी हैसियत में कोई लांछन लगाना मानहानि की कोटि में आ सकेगा। स्पष्टीकरण 3- अनुकल्प के रूप में, या व्यंगोक्ति के रूप में अभिव्यक्त लांछन मानहानि की कोटि में आ सकेगा।स्पष्टीकरण 4- कोई लांछन किसी व्यक्ति की ख्याति की क्षति करने वाला नहीं कहा जाता जब तक कि वह लांछन दूसरों की दृष्टि में प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः उस व्यक्ति के सदाचारिक या बौद्धिक स्वरूप की उपेक्षा न करे या उस व्यक्ति की जाति के या उसकी आजीविका के सम्बन्ध में उसके शील की उपेक्षा न करे या उस व्यक्ति की साख को नीचे न गिराए या यह विश्वास न कराए कि उस व्यक्ति का शरीर घृणित दशा में है या ऐसी दशा में है जो साधारण रूप से निकॄष्ट समझी जाती है।”

यह क्रिमिनल लॉ के अंतर्गत परिभाषा दी गई है। धारा 500 के अंतर्गत ऐसी मानहानि के लिए दंड के प्रावधान हैं जहाँ किसी सिद्धदोष अपराधी को दो वर्ष तक का साधारण कारावास दिया जा सकता है।

मानहानि का सिविल कानून

मानहानि के सिविल कानून में जिस व्यक्ति की साख़ को नुकसान होता है उसकी क्षतिपूर्ति करवाई जाती है। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को एक सिविल वाद वादी के रूप में प्रस्तुत करना होता है जहां उसके द्वारा मौद्रिक अनुतोष अदालत से मांगा जाता है और यह निवेदन किया जाता है कि उसकी साख़ को जो नुकसान प्रतिवादी के मानहानिकारक कृत्य के कारण हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति प्रतिवादी से करवाई जाए। इसके लिए बाकायदा एक सिविल सूट अदालत के समक्ष प्रस्तुत करना होता है, अदालत उक्त सूट का अवलोकन करती है। ऐसे सिविल सूट के लिए कोर्ट फीस वादी को ही जमा करनी होती है। वादी द्वारा जितने रुपए की मानहानि का दावा किया जाता है उसके प्रतिशत के अनुसार कोर्ट फीस होती है। यह फीस सभी स्टेट में अलग अलग निर्धारित है। आमतौर पर ऐसी कोर्ट फीस पांच से आठ फीसदी तक होती है। ऐसा सिविल सूट अदालत के समक्ष लगाए जाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वास्तविक मानहानि होनी चाहिए। मतलब जिस व्यक्ति ने मानहानि का दावा किया है उसकी बाज़ार में वैसी हैसियत भी होनी चाहिए। वादी को यह साबित करना पड़ता है कि बाज़ार में उसकी इतनी हैसियत है कि अगर कोई व्यक्ति उसकी मानहानि करता है तो उसे काफी मौद्रिक नुकसान होगा। जैसे किसी कंपनी के उत्पाद बाज़ार में काफी प्रचलित हैं। अगर ऐसी कंपनी के बारे में कोई अफवाह फैलाई जाती है तब यह उसकी मानहानि माना जाएगा एवं जितनी उसकी साख़ है उतना उसका नुकसान माना जाएगा।

  • सम्बंधित खबरे

    बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता है मन तो करें ये उपाय, करियर में नहीं होगी दिक्कत!

    आज के समय में बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है. अगर आप भी परेशान हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं देता है.…

    एसबीआई में डिप्टी मैनेजर के पद के लिए आवेदन का अंतिम मौका, विंडो बंद होने से पहले करें पंजीकरण

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी विभिन्न शाखाओं में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 1,511 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। वे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
    Translate »
    error: Content is protected !!