नई दिल्ली :शेयर बाजार की उड़ान 9वें दिन आकर थम गई है। सेंसेक्स आज यानी शुक्रवार को 305 अंकों की गिरावट के साथ 62,978.58 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 18752 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 248 अंकों की गिरावट के साथ 63035 के स्तर पर था तो निफ्टी 63 अंक नीचे 18749 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में मारुति, आयशर मोटर्स, दिविस लैब, टीसीएस और एसबीआई लाइफ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 184.54 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत की उछाल लेकर 63284.19 अंक के नए शिखर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54.15 अंक की बढ़त लेकर 18812.50 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप भी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,112.00 अंक और स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 29,704.91 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3636 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2073 में लिवाली जबकि 1411 में बिकवाली हुई वहीं 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 23 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 27 में गिरावट दर्ज की गई।