भोपाल:पूर्व सांसद असलम शेर खान लंबे अरसे बाद आज जिला कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने से पहले शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया से अकेले में मुलाकात की थी। इसके बाद वे आज अचानक जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए। असलम शेर खान को प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष अरुण यादव ने करीब दो साल पहले पार्टी से निकाल दिया था।
जिला कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ जवाहर भवन के बाहर धरना दिया था। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने तीस हजार करोड़ की कटौती प्रदेश के लिए की है। प्रदेश सरकार के हक का पैसा केंद्र सरकार जानबूझकर रोक रही है। प्रदेश के जनता के कई काम इससे प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र सरकार को जल्द ही यह पैसा प्रदेश को देना चाहिए। इस धरने में असलम शेर खान के साथ ही मंत्री पीसी शर्मा, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल, सुरेंद्र सिंह, कैलाश मिश्रा, कुंदन पंजाबी सहित कई लोग मौजूद थे।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…