मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग जारी

नई दिल्ली :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग की जा रही है। पार्टी के नेता किसको नए अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं, इस पर वह अपनी मुहर आज लगा देंगे। कांग्रेस के 137 सालों के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है। 22 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा।

बेंगलुरु में वोटिंग के दौरान कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज यहां 490 लोगों ने मतदान किया। वोटिंग पारदर्शी तरीके से हो रही है और इससे देश को फायदा होगा। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी इसे ऐतिहासिक दिन बताया है और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 22 साल बाद हो रहा है। यह चुनाव पार्टी में आंतरिक सद्भाव का संदेश देता है। गांधी परिवार से मेरे संबंध 19 अक्टूबर (मतगणना के दिन) के बाद भी ऐसी ही रहेंगे।

एक तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, जो पार्टी के दिग्गज नेता हैं और पार्टी नेतृत्व के काफी करीब भी हैं। ऐसे में उन्हें अनौपचारिक आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर समर्थन के साथ जोरदार जीत हासिल करने का भरोसा है। दूसरी तरफ शशि थरूर हैं, जिन्हें में उस खेमे का छिपा हुए या कहिए की एक साइलेंट समर्थन प्राप्त है, जो पार्टी में बदलाव के लिए तरस रहे हैं।

दोनों उम्मीदवारों के लिए यह दौड़ बेहद उत्साही और व्यस्त रही। राज्यों के दौरे कर पार्टी नेताओं से मुलाकात, सोशल मीडिया प्रचार, घोषणापत्र, मीडिया इंटरेक्शन, इंटरव्यू, इन 10 दिनों में दोनों नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान थरूर की तरफ से खड़गे को लेकर अलग-अलग टिप्पणियां की गईं। कभी उन्होंने खड़गे को ज्यादा समर्थन मिलने की बात कही, तो कभी उन्हें गांधी परिवार का फेवरेट तक बता दिया।

थरूर ने पिछले दस दिनों में 10 राज्यों का दौरा किया, हालांकि, उन्हें मध्य प्रदेश के अलावा, बाकी राज्यों में काफी ठंडी प्रतिक्रिया मिली। इसके विपरीत, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं से लेकर राज्य पदाधिकारी खड़गे के साथ काफी गर्मजोशी से मिले। किसी ने नहीं सोचा था कि अध्यक्ष पद के रेस में सबसे आगे चल रहे खड़गे इतना व्यस्त अभियान चलाएंगे। उन्होंने दस दिनों में 14 राज्यों की यात्रा की और 20 से अधिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पीसीसी प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी खड़गे के लिए अपना समर्थन जताया, जिसके बाद थरूर ने उन पार्टी नेताओं के खिलाफ एक्शन की आवाज उठाई थी, जो किसी उम्मीदवार के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं। उनका कहना था कि पार्टी नेतृत्व ने निष्पक्ष चुनाव का वादा किया था, तो कोई नेता अगर किसी उम्मीवार के लिए ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले अध्यक्ष पद की रेस में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत थे, लेकिन उनके राज्य में सियासी संकट के चलते वह रेस से बाहर हो गए। वहीं, शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मिलकर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

बता दें कि खड़गे बेंगलुरु में पीसीसी कार्यालय में मतदान करेंगे, जबकि थरूर केरल में मतदान करेंगे। वहीं, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के AICC मुख्यालय में मतदान करने की उम्मीद है। इसके अलावा, राहुल गांधी कर्नाटक के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा शिविर में अपने साथ लगभग 40 अन्य लोगों के साथ अपना वोट डालेंगे।

  • सम्बंधित खबरे

    CM पर सस्पेंस बरकरार: देर रात अमित शाह के घर पर 3 घंटे हुई मैराथन मीटिंग, एकनाथ-फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद, शिंदे ने कर डाली ऐसी मांग की शाह भी हुए शॉक्ड

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आए हुए 6 दिन हो गए हैं लेकिन महाराष्ट्र सीएम पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के…

    वित्त राज्यमंत्री चौधरी बोले-मनी लांड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर कोई एक देश अंकुश नहीं लगा सकता

    यूरेशियन ग्रुप की बैठक में गुरुवार को मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शामिल हुई। अपने संबोधन में राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!