
रांचीः तमाम सियासी संकट के बीच आज झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. राज्य की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. इसके अलावा कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.
वहीं कैबिनेट मीटिंग में झारखंड के बड़े हिस्से में सुखाड़ के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. बता दें कि इस साल राज्य में औसत से कम बारिश हुई. जिस वजह से कई इलाकों में किसान धानरोपणी भी नहीं कर सके. सरकार इसे लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. जिससे कि राज्य के किसानों को राहत मिल सके. वहीं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी कैबिनेट की मीटिंग में लाया जा सकता है. पिछली कैबिनेट मीटिंग में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया था. आज की बैठक में नई नियमावली पर मुहर लग सकती है. वहीं राज्य में पंचायत अभ्यर्थियों की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट मीटिंग में उठ सकता है.