नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके साथियों पर सीबीआई की रेड के बाद आप और बीजेपी के बीच राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं और इसमें दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप भी काफी तेज हो गए हैं.
इसके बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया- जिंदगीभर औरंगजेब की इबादत की और चोरी रिश्वतखोरी में जेल जाने का समय आया तो महाराणा प्रताप याद आ गए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि केस माफ कराने और बीजेपी में आने के लिए आपने कितने पापड़ बेले हैं. यह मीडिया और पॉलिटिकल सर्कल में सबको पता है. उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर हर चोर रिश्वतखोर ऐसे ही बिलबिलाता है.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो जारी कर मनीष सिसोदिया पर हमला बोला. सिरसा ने कहा- जैसे-जैसे एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया फंसते जा रहे हैं और एक पर एक गवाह उनके खिलाफ सामने आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे मनीष सिसोदिया डरते जा रहे हैं, घबराते जा रहे हैं और अब यह कहने लगे कि बीजेपी ने मैसेज दिया, सीबीआई ने मैसेज दिया कि बीजेपी ज्वाइन कर लो.