क्या भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर होगा बदलाव! नड्डा की सीख और पूनिया का बयान कर रहा बहुत कुछ इशारा.

राजनीति

जयपुर. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में है लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राजस्थान के कुछ प्रमुख नेता असमंजस की स्थिति में भी हैं. असमंजस प्रदेश भाजपा नेतृत्व को लेकर है. सतीश पूनिया का बतौर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष 3 साल का कार्यकाल इस साल पूरा हो जाएगा. पूनिया यथावत रहेंगे या उनका स्थान कोई दूसरा नेता लेगा इसे लेकर सुगबुगाहट हो रही है.

क्या बदलाव के हैं संकेत!: पहले नड्डा और फिर पूनिया का मौजूदा बयान इस बात के संकेत दे रहा है कि प्रदेश भाजपा में बहुत कुछ नया होने वाला है. कहते हैं न धुंआ वहीं दिखता है जहां चिंगारी होती है और यह चिंगारी कब आग का रूप लेगी इस पर सियासतदारों की नजरें जमी हैं. चर्चा इस बात को लेकर है की साल 2023 की शुरुआत में ही प्रदेश भाजपा में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. हो सकता है कि पूनिया को इस पद पर अगले चुनाव तक यथावत रखें या कुछ और बदलाव कर दें. क्या कुछ नया होगा यह अगले वर्ष की शुरुआत में ही साफ हो पाएगा?

साल 2019 में पूनिया की ताजपोशी: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ सतीश पूनिया की नियुक्ति 14 सितंबर 2019 को हुई थी. वहीं दिसंबर 2019 में सतीश पूनिया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर विधिवत निर्वाचित भी हो गए. मतलब नियुक्ति के आधार पर देखें तो इस साल सितंबर में ही सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष पद पर 3 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं निर्वाचन के हिसाब से देखें तो 27 दिसंबर 2022 में उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा होगा. अब पार्टी चाहे तो पूनिया लगातार यथावत रहेंगे और यदि विरोधियों की चली तो बदलाव संभव है और इस पर ही सबकी निगाहें हैं.

  • जगदीश प्रसाद माथुर – 10 अप्रैल, 1980 से 1981
  • हरिशंकर भाभड़ा – 1981 से जनवरी,1986
  • भंवरलाल शर्मा – जनवरी, 1986 से 1988
  • ललित किशोर चतुर्वेदी – दिसंबर 1988 से जुलाई 1989
  • भंवरलाल शर्मा – जुलाई 1989 से मार्च 1990
  • रामदास अग्रवाल – मार्च 1990 से 18 दिसंबर 1997
  • रघुवीर सिंह कौशल – 18 दिसंबर 1997 से 26 मई 1999
  • गुलाबचंद कटारिया 26 मई 1999 से 17 जून 2000
  • भंवर लाल शर्मा – 17 जून 2000 से 14 नवंबर 2002
  • वसुंधरा राजे – 14 नवंबर 2002 से 14 दिसंबर 2003
  • ललित किशोर चतुर्वेदी – 14 दिसंबर 2003 से 7 फरवरी 2006
  • डॉ. महेशचंद शर्मा – 7 फरवरी 2006 से 7 जनवरी 2008
  • ओमप्रकाश माथुर – 7 जनवरी 2008 से 13 जुलाई 2009
  • अरुण चतुर्वेदी – 13 जुलाई 2009 से 2 फरवरी 2013
  • वसुंधरा राजे – 2 फरवरी 2013 से 12 फरवरी 2014
  • अशोक परनामी – 12 फरवरी 2014 से 16 अप्रैल 2018
  • मदनलाल सैनी – 30 जून 2018 से 24 जून 2019
  • डॉ सतीश पूनियां – 14 सितंबर 2019 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *