इंदौर : नगर निगम के मेयर पद के लिए डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हो चुकी है। चार टेबल पर कुल 2669 मतों की गिनती की जाएगी। वहीं 85 वार्डों के लिए 6 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। सभी पार्षद और महापौर प्रत्याशी नेहरु स्टेडियम पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने नेहरु स्टेडियम पहुंचे से पहले खजराना गणेश का आशीर्वाद लिया। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी।
चुनावी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया।
स्ट्रांग रूम खोलते वक्त प्रत्याशी और उननके प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
सुबह करीब 8.30 बजे नेहरू स्टेडियम के बाहर एंट्री को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी से बहस। शुक्ला बोले में महापौर प्रत्याशी हूं मुझे कैसे रोका जा रहा है मैं इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से करूंगा। एडीएम पवन जैन की समझाइश के बाद मामला शांत संजय शुक्ला ने धरने की दी चेतावनी। बहस अभी जारी है।
एंट्री को लेकर कुछ देर के लिए धरने पर ही बैठ गए शुक्ला।
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने खजराना गणेश सहित बड़े गणपति व अन्य मंदिरों में दर्शन किए।