महाराष्ट्र संकट : असंतुष्ट नेता शिंदे नहीं माने, पर उद्धव ठाकरे से की बात

मुंबई/सूरतमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दूत शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे और ठाकरे के बीच संपर्क स्थापित करने में सफल रहे, लेकिन सूत्रों ने कहा कि शिंदे अडिग थे और ठाकरे के लिए उनके कुछ कठिन सवाल हैं. ठाकरे ने मंगलवार दोपहर दो नेताओं – मिलिंद नार्वेकर और रवींद्र पाठक को सूरत जाने और एकनाथ शिंदे के साथ आमने-सामने बैठक करने के लिए कहा था. सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद नार्वेकर और पाठक मुंबई के लिए रवाना हो गए. रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, ‘एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है.’ लेकिन घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नार्वेकर और पाठक से मुलाकात के बाद भी एकनाथ शिंदे हिले नहीं, उल्टे उन्होंने उनसे कुछ कड़े सवाल किए.

शिंदे ने दूत से सवाल किया, ‘जब मैं अभी भी एक विधायक और कैबिनेट में मंत्री हूं, तब भी मुख्यमंत्री मुझे विधायक दल के नेता के रूप में कैसे हटा सकते हैं?’ दूत ने कहा कि उन्होंने ठाकरे को यह भी बताया कि ‘शिंदे ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि उनके पास नंबर हैं और उन्हें दूसरों की चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

इससे पहले पाठक और नार्वेकर के सूरत पहुंचने के बाद उन्हें पुलिस ने होटल ली मेरिडियन के पास रोक दिया, जहां सोमवार रात से असंतुष्ट विधायक ठहरे हुए हैं. एकनाथ के मिलने के बाद ही उन्हें होटल में प्रवेश करने दिया गया. हालांकि, नार्वेकर ने यह नहीं बताया कि क्या उन्हें शिवसेना के किसी अन्य विधायक से मिलने की अनुमति दी गई, जो होटल में ठहरे हुए हैं. सूरत के सूत्रों ने बताया कि असंतुष्ट विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है और शाम तक एक महिला समेत दो और विधायक होटल पहुंच गए हैं. पहले होटल में सिर्फ 30 कमरे बुक हुए थे, अब 20 और बुक हो चुके हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गुजरात पहुंचने की संभावना है. इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों की भी बैठक हुई. महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि हमारे विधायक एकजुट हैं. उधर, उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

विधायक अस्पताल में भर्ती : उधर, हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच, एक विधायक नितिन देशमुख ने बेचैनी की शिकायत की और उन्हें सोमवार को शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सरकारी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में नितिन देशमुख नाम के एक मरीज का इलाज चल रहा है. उसे एक होटल से लाया गया था. सूत्रों ने यह भी कहा कि देशमुख ने सोमवार की रात होटल में हंगामा किया क्योंकि जिस तरह से उन्हें सूरत लाया गया उससे वह बिल्कुल भी खुश नहीं थे.

नाता तोड़ने की तैयारी में शिंदे? : एकनाथ शिंदे के रुख से लगता है कि वह शिवसेना से नाता तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मिलिंद नार्वेकर और रवींद्र पाठक शिंदे के खास दोस्त हैं इसलिए शिवसेना ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. लेकिन लगता है कि बात बन नहीं पा रही है.

संजय राउत बोले- शिंदे से बात की, इस सबके पीछे भाजपा का हाथ : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार खतरे में है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि उनकी एकनाथ शिंदे से बातचीत हुई है. पूरे मामले के पीछे बीजेपी का हाथ है. राउत ने यह भी कहा कि एकनाथ ने ईडी की कार्रवाई के डर से यह कदम उठाया. राउत ने कहा, ‘मैं कई विधायकों के संपर्क में हूं. उन्हें दबाव में सूरत लाया गया है. उनका एक विधायक रातों-रात सूरत से मुंबई आने की कोशिश कर रहा है. उनके साथ 4 अन्य विधायक भी थे जिन्होंने महाराष्ट्र आने की कोशिश की लेकिन गुजरात पुलिस ने विधायकों को काबू में कर लिया है. अगर महाराष्ट्र पुलिस को गुजरात जाने का मौका दिया जाए तो सभी विधायक लौट सकते हैं.’

’17 से 18 विधायक शिंदे के साथ’ : राउत ने कहा कि ‘एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले सभी मंत्रियों को उनके मंत्री पद से हटा दिया जाएगा. एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश की जा रही है. राउत ने यह भी दावा किया है कि एकनाथ शिंदे के साथ 17 से 18 विधायक हैं, 27 नहीं.’

  • सम्बंधित खबरे

    कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’ बताने पर बुरे फंसे MP के मंत्री, तेजस्वी यादव बोले- परवरिश-निकम्मेपन का दिया शर्मनाक परिचय, इधर कांग्रेस ने नेम प्लेट पर पोती कालिख

    कर्नल सोफिया को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह घिरते नजर आ रहे हैं। एमपी से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष उन पर निशाना साध…

    जाति जनगणना की घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले से लोगों का ध्यान भटकने की कोशिश : संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने जातिवार जनगणना को पहलगाम आतंकवादी हमले की घटना से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपनाया गया…

    व्यापार

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…
    Translate »
    error: Content is protected !!