भिंड। गांवों से स्कूल बच्चे लेकर आ रहे ड्राइवर ने शराब के नशे में गहेली-सिरसी के बीच वाहन पलट दिया। मैजिक में 22 बच्चे बैठे हुए थे। इसमें 19 बच्चे घायल हो गए। घायलों को अमायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 6 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने स्कूल सील और फीस वापस करने की मांग को लेकर गहेली में जाम लगा दिया। सूचना पर अमायन थाना प्रभारी अनिल गुर्जर मौके पर पहुंचे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। तहसीलदार और बीईओ ने स्कूल सील किया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अमायन कस्बे के लहार रोड पर श्याम कॉन्वेंट प्राथमिक स्कूल संचालित है। सोमवार को स्कूल का वाहन क्रमांक एमपी 07 एटी 0586 बच्चों को लेने के लिए गहेली, सिरसी गांव गया।
गाड़ी को ड्राइवर सेठी चौहान निवासी अमायन चला रहा था। ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। ड्राइवर ने सिरसी गांव से बच्चे और शिक्षिकाएं बैठाकर वापस स्कूल आ रहा था। गहेली-सिरसी के बीच स्थित शनिदेव मंदिर के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया। इससे वाहन में सवार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ड्राइवर 1 बच्चे को उठाकर स्कूल लेकर भाग गया।
ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया
वाहन पलटने की सूचना मिलते ही सिरसी गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों से घायल बच्चों को अस्पताल लेकर गए। यहां से गंभीर हालत में घायल 5 बच्चे और 1 शिक्षिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस दौरान घटना के अलावा अस्पताल में परिजन भी एकत्रित हो गए। मौके पर स्कूल संचालक आदि नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों आक्रोशित हो गए।
संचालक ने एक बच्चे को कमरे में बंद किया
सिरसी निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र चंद्रभानसिंह कुशवाह ने बताया कि हादसे में उनका छोटा भाई कृष्णा भी घायल हो गए। वह घटना स्थल पर गए तो भाई नहीं दिखा। वह अस्पताल गए तो वह वहां भी नहीं मिला। श्री कुशवाह कुछ ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे। यहां संचालक सूरजसिंह चौहान, अजयसिंह मिले। श्री कुशवाह ने कहा कि उनका भाई कहां है तो संचालक ने कहा कि हमारे यहां नहीं आया है। श्री कुशवाह ने शटर उठाकर देखा तो कृष्णा घायल स्थिति में अंदर बैठा मिला। संचालक ने अभद्रता भी की।
तहसीलदार-बीईओ ने स्कूल सील किया
घटना के बाद ग्रामीणों ने सुबह 9.30 बजे गहेली मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि स्कूल को सील करने के साथ बच्चों की फीस वापस की जाए। क्योंकि अब वह अपने बच्चों को उस स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे। अमायन थाना प्रभारी जाम की सूचना तहसीलदार शिवदत्त कटारे को दी। करीब 11 बजे तहसीलदार श्री कटारे और बीईओ एसके भारद्वाज मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मौजूदगी में स्कूल को सील किया।
हादसे में यह बच्चे हुए घायल
मैजिक वाहन पलटने से अरुण (11) पुत्र धर्मवीर, कृष्णा (14) पुत्र चंद्रभान कुशवाह, विश्वनाथ (11) पुत्र रतनसिंह भदौरिया, अभिषेक (14) पुत्र रंजीत भदौरिया, आलोक (12) पुत्र ऋषिसिंह भदौरिया, प्रियंका (10) पुत्री रघुराज भदौरिया, शिक्षक प्रिया(19) पुत्री सतेन्द्र भदौरिया, अंजलि 12 पुत्री ऋषि भदौरिया, बंदना 8 पुत्र ऋषिसिंह, सूर्यप्रताप (4) पुत्र ऋषि भदौरिया, दीपक(12) पुत्र गजेन्द्र भदौरिया, तोषिता(4) पुत्री देवेश भदौरिया, हर्षिता (3) पुत्री देवेशसिंह, कृष्णा(4) पुत्र पृथ्वीरासिंह, रिया (4) पुत्री सोनू भदौरिया, युवराज (4) पुत्र समरनसिंह भदौरिया, पूजा(5) पुत्री महेन्द्रपालसिंह, मानव (9) पुत्र राघवेन्द्रसिंह, अमित (12) पुत्र धर्मवीरसिंह घायल हो गए। इनमें से प्रिया भदौरिया सिरसी शिक्षिका, अरुण धर्मवीरसिंह भदौरिया, अंकित भदौरिया, कृष्णा कुशवाह, मानव भदौरिया, दीपक भदौरिया और अंजलि को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इनका कहना है
मैजिक वाहन के ड्राइवर सेठी चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। तहसीलदार और बीईओ ने स्कूल सील कर दिया है।
अनिल गुर्जर, थाना प्रभारी अमायन