
- ऑटो एक्सपो में नहीं आई विश्व की दिग्गज कंपनी लेंर्बोगिनी, बेंटले, रॉल्स रॉयस, बुगाती, फेरारी और लेक्सस
- ऑटोमोबाइल सर्किट में दिन भर गर्म रहा चर्चाओं का बाजार
इंदौर में मप्र ऑटो एक्सपो का पहले संस्करण गुरूवार से शुरू हो चुका है। इस ऑटो एक्सपो में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने-अपने वाहन प्रदर्शित किए हैं। लेकिन ऑटो एक्सपो में विश्व की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियों का नदारद रहना दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
लेंर्बोगिनी, बेंट्ले, रॉल्स रॉयस, फेरारी, बुगाती और लेक्सस जैसी कई दिग्गज कंपनियां इंदौर ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं हुई हैं। इन कंपनियों के ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं होने के पीछे अधिकारियों का कहना है कि हमने तो सभी कंपनियों को न्योता भेजा था। लेकिन वह शॉर्ट नोटिस होने के कारण एक्सपो में शामिल नहीं हुई हैं।

इटली की लेंर्बोगिनी
कंपनियों को ऑटो एक्सपो की जानकारी ही नहीं भेजी गई
ऑटो एक्सपो में विश्व की इन दिग्गज कंपनियों के शामिल नहीं होने के पीछे बताया जा रहा है कि इन कंपनियों को ऑटो एक्सपो के बारे में समय पर जानकारी ही नहीं थी। इटली की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी लेंर्बोगिनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर में हो रहे ऑटो एक्सपो की जानकारी हमें सोशल मीडिया से पता चली। जिसके बाद हमने अधिकारियों से बात की लेकिन समय कम होने के कारण हम शो में नहीं आ पाए।

जापान की लेक्सस
इंविटेशन मिलता तो पूरी तैयारी से आते
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी लेक्सस के अधिकारी ने बताया कि हमें ऑटो शो में आने के लिए ऑफिशियल इन्विटेशन नहीं मिला। अगर इन्विटेशन मिलता तो हम पूरी तैयारी के साथ इंदौर आते और एक्सपो में व्हीकल शो करने के साथ ही स्पेशल ड्राइव का आयोजन करते। कंपनी इंदौर में रेगुलर काम करती है।

रॉल्स रॉयस
RR को नहीं भेजा इन्विटेशन, अब शनिवार-रविवार को मार्केटिंग टीम आएगी इंदौर
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी रॉल्स रॉयस के ऑटो एक्सपो में नहीं आने के बारे में जब दिल्ली स्थित ऑफिस से भास्कर रिपोर्टर ने संपर्क किया तो वहां के एक अधिकारी ने बताया कि हमें तो आपके फोन से जानकारी मिल रही है कि इंदौर में कोई ऑटो एक्सपो भी हो रहा है। सरकार की ओर से हमें कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि इस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शनिवार और रविवार को उनकी मार्केटिंग टीम इंदौर में अपने पर्सनल क्लाइंट्स से मिलने आ रही है। इसके अलावा रविवार को शहर में चार RR फैंटम कारें भी भेजी जाएंगी, जो इन कस्टमर्स को दिखाई जाएंगी।
गाड़ी नहीं इसलिए शामिल नहीं हुई शो में
पैसेंजर व्हीकल टोयोटा भी इस ऑटो एक्सपो से नदारद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने कंपनी को इन्विटेशन तो भेजा था। लेकिन कंपनी ने व्हीकल की शॉर्टेज होने के कारण एक्सपो में आने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि कंपनी के पास 4 माह से ज्यादा का बुकिंग पीरियड चल रहा हैं।

ऑटो एक्सपो का रात का नजारा
यह दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां नदारद
ऑटो एक्सपो में लेंबोर्गिनी, बेंट्ले, रॉल्स रॉयस, फरारी, बुगाती, मैक्लॉरेन, लेक्सस, मासेराती, सीट्रॉन, किआ, टीवीएस और टोयोटा सहित कई कंपनियां एक्सपो से नदारद हैं।
इन्विटेशन दिया था, समय कम होने के कारण नहीं आई
इस पूरे मामले को लेकर एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक रोहन सक्सेना ने कहा कि हमने सभी कंपनियों को इन्विटेशन भेजा था। लेकिन बहुत सारी कंपनियां समय की कमी के कारण नहीं आ सकीं। वहीं शहर के लोगों के पास जो दिग्गज कंपनियों की कारें हैं वह ऑटो एक्सपो में डिस्पले की गई हैं।