सागर। कोरोना के नए वेरिएंट की संभावना के बीच एक और बीमारी ने चिकित्सा जगत की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, प्रदेश के बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल अंचल के कुछ जिलों में स्क्रब टायफस नाम की बीमारी ने जोर पकड़ा है. खास बात ये है कि ये बीमारी चूहे के जरिए फैलती है, अगर इस बीमारी का समय पर पता नहीं चला और उचित इलाज नहीं मिला, तो दिमागी बुखार भयंकर रूप ले लेता है और मौत तक हो सकती है. आईसीएमआर जबलपुर ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट किया है, अलर्ट के बाद सभी जिलों को सतर्क सतर्क कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश के करीब 6 जिलों में संक्रमण: कोरोना के नए वेरिएंट की खबरों के बीच में मप्र के कई जिलों में चूहों से फैलने वाली बीमारी ने दस्तक दी है. आईसीएमआर जबलपुर में कुछ सैंपलों की जांच के बाद स्क्रब टायफस नाम की बीमारी के प्रकरण मिलने की पुष्टि की है, आईसीएमआर के अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. सागर संभाग के पन्ना, दमोह के अलावा रीवा संभाग के सतना, सीधी और सिंगरौली के साथ ही जबलपुर और बालाघाट में स्क्रब टायफस के केस सामने आए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि एम्स की मदद से इस बीमारी की रिसर्च के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा.
कैसे फैलती है स्क्रब टायफस: स्क्रब टायफस बीमारी ओरियंटा सुत्सुगैमुसी नाम के जीवाणु से होती है, यह जीवाणु चूहों के ऊपर रहने वाले माइट के संक्रमित लारवा से होता है. मनुष्य को इस जीवाणु से संक्रमित चूहा जिस स्थान पर काटता है. वहां पर दाना उठता है, जो बाद में जख्म बन कर सूख जाता है और सूखने के बाद काले धब्बे के समान दिखाई देता है. इसके साथ बुखार, सिरदर्द, जोड़ एवं मांसपेशियों में दर्द और रोशनी की तरफ देखने में तकलीफ के अलावा शरीर के कुछ भागों में दाने निकल आते हैं. बीमारी का प्रभाव बढ़ने और समय पर इलाज न करने से निमोनिया और दिमागी बुखार भी हो जाता है. यह बीमारी 2 हफ्ते तक अपना असर दिखाती है, उचित इलाज ना होने पर मौत तक हो सकती है.
बीमारी के रोकथाम के उपाय:
– खाने पीने की चीजों को चूहों की पहुंच से दूर रखें, यदि खाद्य पदार्थों चूहों के संपर्क में आया हो तो उसका सेवन ना करें.
– घर के आस-पास चूहों की आबादी बढ़ने से रोकने के लिए ये उपाय करें.
– खेत, जंगल या झाड़ियों में जाएं तो पूरे कपड़े पहन कर जाएं.
– घास-फूस एवं झाड़ियों पर बैठे या सोए नहीं, घर के आसपास घास-फूस एवं झाड़ियों को काटकर जला दें.
– शरीर को साबुन से धोएं और मोटे कपड़े से रगड़ कर साफ़ करें.
– शरीर पर सिगरेट के जले जैसे दिखने वाले चिन्ह, सिर दर्द, शरीर दर्द, जोड़ों एवं मांसपेशियों के दर्द, तेज बुखार एवं उल्टी दस्त के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं.