भोपाल। कोरोना काल में दो साल बाद पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिरों में पवनपुत्र का महाभिषेक किया जा रहा है। भक्त हनुमान जी को चोला चढ़ा रहे हैं। उन्हें पुष्प और मालाएं अर्पित करके पूजा अर्चना कर रहे हैं। आरती गा रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह 5:00 बजे से हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाने का उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। वही टीटी नगर मां आदर्श नव दुर्गा मंदिर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया है। हवन और पूजन जारी है। इधर 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ सुबह 6:00 बजे से उमड़ रही है। कालोनियों में जगह-जगह सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं।
शोभा यात्रा प्रारंभ, मुस्लिम समुदाय ने बुधवारा चार बत्ती चौहारा पर किया स्वागत
बुधवारा कालीघाट से शोभा यात्रा प्रारंभ हो गई है। रास्तें में जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। जयकारों के साथ यात्रा जा रही है। भक्त भगवान हनुमान जी की भक्ती में लीन नजर आ रहे है। बुधवारा चार बत्ती चौराहा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया।