इंदौर। इंदौर शहर ट्रैफिक को सफाई की तरह नंबर वन बनाने की बातें तो खूब हो रही है लेकिन हकीकत क्या है इससे खुद मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी रूबरू हुए जब उन्हें खुद सड़क पर उतर कर वहाँ लग रहे जाम को दुरस्त करने के लिए न केवल ट्रैफिक जवान की भूमिका निभाना पड़ी बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों को फोन करके इस बात पर नाराजगी जताई कि वहां पर ना तो ट्रैफिक सिग्नल चालू है नहीं वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद है।
मामला इंदौर के चाणक्यपुरी चौराहे का है
मंत्री जीतू पटवारी ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और पुलिस अफसर को मोबाइल फोन करके अपनी नाराजगी भी जताई।
सेंट्रल लाइटिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहे थे
यह घटनाक्रम आज मंगलवार शाम का है। एडवोकेट जय हार्डिया के अनुसार उस समय मंत्री जीतू पटवारी शहर के राजीव गांधी चौराहे से राऊ तक की सेंट्रल लाइटिंग के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी चाणक्यपुरी चौराहे पर यह जाम देख खुद उतरे और ट्रैफिक को चालू कराया व अफसरों से फोन पर इस बारे में चर्चा भी की।