पूरी दुनिया में 14 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. प्यार के नाम इस दिन को विश्व भर में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे का मतलब पूरी तरह प्यार, रोमांस, जोश और अपने पार्टनर का ख्याल है. ये दिन इजहारे मोहब्बत के लिए बेहतरीन अवसर माना जाता है. अलग-अलग देशों में खास अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाने की परंपरा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के पीछे क्या कहानी है?
आज 14 फरवरी है, आज का दिन पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. दुनिया भर के प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे का सालभर इंतजार करते हैं और फिर जब ये दिन आता है तो इसे खास अंदाज में अपने स्पेशल वन के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन कुछ जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं तो कुछ अपने पार्टनर के साथ पूरा दिन खास अंदाज में बिताते हैं. वैसे क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर 14 फरवरी को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
प्रेम के लिए बलिदान दिया था संत वैलेंटाइन ने
इसे इस रूप में मनाने की भी अपनी एक कहानी है. कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए. राजा को लगता था कि प्यार और शादी से पुरुषों की बुद्धि और शक्ति दोनों का ही नाश होता है. इसी वजह से उसके राज्य में सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते थे. लेकिन पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया. उन्होंने कई अधिकारियों और सैनिकों की भी शादी कराई. इस बात से राजा पादरी संत के खिलाफ हो गया और उसने उन्हें जेल में डाल दिया.14 फरवरी 270 को उन्हें फांसी पर लटका दिया गया. प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में ही हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ.
भारत में वैलेंटाइन डे मनाने का कुछ वर्ग करते रहें हैं विरोध
हाल के वर्षों में सोशल मीडिया और परस्पर संपर्क के माध्यमों के विस्तार के चलते इस दिन की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ गई है और इसे मनाने वालों की तादाद में भी भारी इजाफा हुआ है. हालांकि हमारे देश में वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर कुछ वर्गों से विरोध के स्वर भी उठते रहते हैं, लेकिन इस सब से बेखबर प्रेमी जोड़े फूल, चाकलेट और तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं.
प्यार करने वालों के लिए सबसे खास दिन। जिसका इंतजार और तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं। वैसे तो वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन खास होता है लेकिन उनमें सबसे ज्यादा स्पेशल होता है 14 फरवरी। जिस दिन प्यार करने वाले खुल कर अपनी फीलिंग जाहिर करते हैं। इस दिन पार्टनर को गिफ्ट देना, डेट पर ले जाने का तो ऑप्शन है ही लेकिन अगर आप एक-दूसरे से दूर रहते हैं तो इन मैसेजेस से भी आप उन्हें खुश कर सकते हैं।
1. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
Happy Valentine Day My Love
2. लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे,
अपनी राग राग में समां लू तुझको,
हो के तेरी मैं सनम,
आज अपना बना लूं तुझको।
Happy Valentine Day
3. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
4. कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनों के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine
5. जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं।
Happy Valentine Day
6. अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी रह नहीं सकते,
ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी,
कि वो खुद हमसे आकर कहें,
कि हम आपके बिना जी नही सकते।
Happy Valentine Day
7. 7 जन्मों से तेरा इंतज़ार किया,
हर जन्म में तेरा दीदार किया,
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया,
HAPPY VALENTINE DAY
8. एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है।
Happy Valentine Day
9. दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने,
“वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।
वैलेंटाइन्स डे की बधाई