अभनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम लखना,नवागांव रेत घाट महानदी से लगा हुआ है साथ ही इस रेत घाट से रेत माफिया लगातार अवैध रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा था जिस पर शासन को मिलने वाली रॉयल्टी पर रेत माफिया लाखो रुपये का शासन को चुना लगाया है इसी लगातार शिकायत पर अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने लखना ,पारागांव रेत घाट में अचानक छापेमार कार्यवाही की।मौके पर रेत उत्खनन करती दो चैन माउंटेन मशीनें , 38 हाईवा भी मिली। एसडीएम द्वारा तत्काल सभी हाईवा को जब्ती बनाते हुए रेत उत्खनन में लगी दोनों चैन माउंटेन मशीन को सील किया। समस्त कागजी कारर्वाई करने के बाद मौके पर मौजूद सभी 38 हाईवा को नवापारा के हरिहर स्कूल मैदान में खड़ा किया गया है ।
बता दें कि पारागांव – लखना रेत घाट में लंबे अरसे से रेत का अवैध उत्खनन किए जाने की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं ।इसके बावजूद भी खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ था लेकिन इसके बाद भी संभवतः आपसी मिलीभगत के चलते खनिज विभाग इस ओर कारवाई करने में रूचि नहीं ले रहा था . एसडीएम सूरज साहू ने राजस्व , पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की और इतनी बड़ी सफलता हासिल की।इस कायर्वाही से अंचल में रेत के अवैध खेल में लगे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…