
लंदन. यूनाइटेड किंगडम (UK) की जो कोविड स्टडी टीम कोरोना महामारी को नजदीक से ट्रैक कर रही है. एक हालिया रिसर्च में टीम के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ब्रिटेन में सर्दी-खांसी के 50% मामले असल में कोरोना के केस होंगे. उनके मुताबिक, यूके में पिछले हफ्ते कोरोना का ‘विस्फोट’ हुआ है, जिसकी वजह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन है.
ब्रिटेन में हर दिन 1 लाख 44 हजार लोग इन लक्षणों के साथ बीमार हो रहे हैं. यहां कोरोना के मामले हर दो से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं. स्टडी टीम के लीड वैज्ञानिक टिम स्पेक्टर का कहना है कि यूके के अधिकतर लोगों को ओमिक्रॉन के लक्षण सर्दी-खांसी जैसे लगते हैं.
इसकी शुरुआत जुकाम से होती है, जिसके बाद गले में खराश और सिर दर्द की शिकायत होती है. इसलिए ऐसे लक्षण आने पर तुरंत कोरोना का टेस्ट करना जरूरी है.
इसके अलावा, ओमिक्रॉन पर अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. ज्यादातर मामलों में इसके लक्षण माइल्ड या न के बराबर होते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को ये बेहद गंभीर रूप से बीमार कर सकता है.