
झांसी: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले मोर्चे में शामिल होने के लिए तैयार हो सकते हैं. बीजेपी को शिकस्त देने के लिए इस समय सारी पार्टियां गठजोड़ करने में लगी हैं. ऐसे में अखिलेश यादव को ममता बनर्जी के रूप में एक अच्छा विकल्प दिखाई दे रहा है.
उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से वर्तमान सरकार का सफाया हो जाएगा, जैसे बंगाल के चुनावों में ममता बनर्जी ने उनका किया था. झांसी में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं ममता बनर्जी का स्वागत करता हूं. जिस तरह से उन्होंने बंगाल में बीजेपी का सफाया कर दिया. उत्तर प्रदेश के लोग योगी सरकार का सफाया कर देंगे. इसके आगे अखिलेश ने कहा कि ‘जब समय सही होगा, हम इसके बारे में बात करेंगे’
इस बीच उन्होंने केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी तंज कसा. उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जनता उन्हें मना कर देगी’. दरअसल प्रियंका ने हाल में कहा था कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को बट्टा लगाया है. जिस पर एसपी सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है.
एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले इन दिनों एक मोर्चा बनाने की कोशिश में लगे हैं. जिसकी सहायता से वे बीजेपी को टक्कर देना चाहते हैं. उनकी नजर राज्य के पूर्वी हिस्से में क्षेत्रीय दलों और पश्चिम में किसानों के वोटों पर टिकी है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बीजेपी को हराने के बाद से तेजी से अपनी पार्टी के विस्तार में जुटी हैं. इसी क्रम में कई कांग्रेसी नेताओं ने टीएमसी ज्वाइन किया है.
अभी हाल ही में उन्होंने मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए यूपीए के अस्तिव को खारिज कर दिया था. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पिछले महीने दिल्ली में उपहास उड़ाया कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलना है.