मिनावदा(रतलाम):मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री सचिन जी यादव द्वारा बाल शिक्षा केंद्र आंगनवाड़ी का शुभारंभ किया गया, एवं स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का भूमि पूजन किया गया,जिसकी लागत 30 लाख होगी। जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनोज जी चावला उज्जैन जिले के जिला अध्यक्ष कमल जी पटेल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी सोलंकी निजाम जी का जी जनपद उपाध्यक्ष रामलाल जी धाकड़ पीसीसी सदस्य संतोष जी पालीवाल विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा जी अनिल शुक्ला जी नरेंद्र सिंह जी परिहार भरत सिंह जी सरपंच नापाखेड़ा चंदर बोडाना जनपद सदस्य सरपंच साहब शंभू सिंह जी चौहान सचिव धीरेंद्र सिंह जी पवार ,सहायक सचिव जितेंद्र निंबोला ,भरत पाटीदार ,अमृत लाल जी पाटीदार ,बंसी लाल जी चौहान हेमराज जी चौहान जगदीश जी पाटीदार रतन सिंह जी चौहान सुमेर सिंह जी सोलंकी डालचंद पाटीदार लोकेश प्रजापत प्रफुल्ल शर्मा कृष्णा सिसोदिया शिवा सुमेर चौहान हम सब ने मिलकर कैबिनेट मंत्री जी का बहुत जोरदार स्वागत किया गया आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत आभार।


