- कई सालों से अवैध रुप से हो रहा था रेत की खदान में अवैध उत्खनन
- घटनास्थल से पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुरी लाए जा रहे हैं मजदूरों और बच्चो के शव
शिवपुरी। जिले के ग्राम मारोरा खालसा में पार्वती नदी के किनारे रेत की अवैध खदान धसकने से दो मजदूरों सहित दो बच्चों की की मौके पर ही मौत हो गई। तीन मजदूर घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खदान में से मृतकों के शव बाहर निकाल लिए हैं। शिवपुरी से जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ है। यहां मजदूर रेत का अवैध खनन कर रहे थे। उनके साथ दो बच्चे भी खदान में खेल रहे थे। इसी दौरान खदान धंस गई। मजदूरों और बच्चों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वो कई फीट रेत में दब गए। मरने वाले एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि खदान के आसपास काम कर रहे मजदूरों ने घटना का जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने बचावकार्य शुरू कर दिया। प्रशासन और पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मृतकों के नाम: निवास सिंह (18), सुदामा (18), कतला (12, नीतेश (8)
