इंदौर|
इंदौर के एमवाय अस्पताल में 19 दिन के नवजात के पैर का अंगूठा चूहे द्वारा कुतरे जाने के मामले में पीडियाट्रिक्स यूनिट की नर्स ज्योति पाल को निलंबित किया गया है। एमवायएच के अधीक्षक डा. पीएस ठाकुर ने बताया कि सफाई कार्य देखने वाली एचएलएल कंपनी के दो कर्मचारियों अभिषेक मालवीय और ज्योति पलासिया को भी निलंबित कर कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जांच कमेटी ने मंगलवार को डाक्टर, नर्स सहित करीब 14 लोगों के बयान लिए। इसमें नवजात की मां प्रियंका भी शामिल है। कमेटी ने रिपोर्ट डीन को सौंप दी। मंगलवार को बच्चे को रक्त भी चढ़ाना पड़ा। नवजात के पिता किशन दायमा के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है और अंगूठा भी ठीक है।