मुख्यमंत्री ने दिए सख्त गाइडलाइन बनाने के निर्देश,20 मई तक प्रदेश में लागू रहेंगे कई तरह के प्रतिबंध
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले 15 से 20 मई तक सख्ती जारी रखें। अभी हालांकि इंदौर प्रशासन ने 7 मई तक कोरोना कफ्र्यू जारी रखने का निर्णय लिया है और चूंकि 8 और 9 मई को शनिवार-रविवार है इसलिए यह 10 मई तक जारी वर्तमान प्रतिबंधों के साथ जारी रहेगा। शराब दुकानें पूरी तरह से बंद रखने के साथ विवाह समारोह को भी टालने का अनुरोध मुख्यमंत्री ने किया है और अत्यावश्यक होने पर निर्धारित 20 लोगों की अनुमति, नहीं तो 50 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगया जाए। मंडियों को भी पूरी तरह से बंद रखने सहित अन्य गाइडलाइन दी गई है।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और इसके पहले गृह मंत्री से भी चर्चा कर प्रदेश के कोरोना संक्रमण की जानकारी दी और यह भी बताया कि अब संक्रमण की दर में कमी आने लगी और मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। कुछ राज्यों की सीमाओं को सील करने के साथ बसों के जरिए भी परिवहन प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया जा रहा है। आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन उनसे संबंधित कार्यालयों में 15 से 25 प्रतिशत ही स्टाफ को बुलाया जाए। निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। बैंक, फाइनेंस, बीमा कम्पनियों के दफ्तर भी 30 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही आधे दिन तक खुले रखवाए जाएं। इधर कलेक्टर मनीष सिंह ने चल रहे कोरोना कफ्र्यू को 7 मई तक बढ़ा दिया है। वहीं उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए बिना काम के कोई भी घर से ना निकलें। कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड सम्बन्धी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है। पोजिटिव आने के बाद यदि कोई लक्षण नहीं है और घर में अलग रहने की व्यवथा न हो, तो जिले के कोविड केयर सेंटर पर भर्ती रहें ताकि अन्य परिवारजनों को संक्रमण न हो। कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी जिले में लगातार बढ़ रहा हैं। कोविड-19 के अतंर्गत इंदौर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को कई तरह के जागरूकता के कार्य किये जा रहे है। साथ ही लोगों को घरों में रहें, बे-वजह घर से बाहर न निकले, बार-बार हाथों को साबुन धोते रहें, दो गज की दूरी बनाकर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।