पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के इस चरण में कुल 34 सीटों पर वोटिंग हो रही है। देश मे कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। कुल 268 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 37 महिलाएं हैं। करीब 82 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। पहले इस चरण में 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर व शमशेरगंज सीटों पर एक-एक प्रत्याशी की कोरोना से मौत होने से वहां अब 16 मई को वोट पड़ेंगे। इस चरण में सभी की नजरें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र पर होंगी जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वह इसी क्षेत्र की निवासी हैं।
चुनावी हिंसा के लिए कुख्यात मालदा और मुर्शिदाबाद में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। कोलकाता की चार सीटों समेत पांच जिलों की 34 सीटों के 267 प्रत्याशियों के भाग्य का 81.88 लाख वोटर करेंगे।
वित्त राज्यमंत्री चौधरी बोले-मनी लांड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर कोई एक देश अंकुश नहीं लगा सकता
यूरेशियन ग्रुप की बैठक में गुरुवार को मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शामिल हुई। अपने संबोधन में राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि…