
राजगढ(थाना देहात ब्यावरा):जिला पुलिस कप्तान द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने व परिवहन करने वालो के विरुद्ध जिला राजगढ मे अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ कामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा किरण अहिरवार के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना देहात ब्यावरा थाना प्रभारी उप. निरी. आदित्य सोनी द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने बाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यावाही की गई है ।
पचोर तरफ से एक अल्टो गाडी क्र. एमपी 09 सीए 6278 जिसके आगे काँच पर अंग्रेजी में महाँकाल लिखा है जिसमें 3 लोग अवैध रुप से गाँजा लेकर ब्यावरा तरफ आ रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक के लिये थाना प्रभारी थाना देहात ब्यावरा आदित्य सोनी द्वारा तत्काल टीम का गठन कर टीम प्रभारी उप निरी आदित्य सोनी मय टीम के भोपाल चौराहे पर पहुंचे तथा मुखबिर के बताए अनुसार पचोर तरफ से आने वाले वाहनों का चेकिंग प्वाईंट लगाया तथा थोडी देर बाद पचोर तरफ से मुखबिर के बताए नम्बर एम.पी.09 सी.ए.6278 की अल्टो कार आती दिखी जिसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया तो कार का चालक, क्लीनर तरफ बैठा व्यक्ति तथा पीछे बैठा व्यक्ति ऊतर कर भागने का प्रयास करने लगे जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पूछा तो ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दयाराम हरिजन उम्र 43 साल नि. गुन्दडलिया तह.तराना जिला उज्जैन क्लीनर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लाखन सिंह राजपूत उम्र 32 साल नि. जावदी थाना मोहन बडोदिया जिला शाजापूर तथा पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जोजन राजपूत उम्र 43 साल नि. गुन्दडलिया तह. तराना जिला उज्जैन का होना बताया बाद संदेहियो की कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की पीले रंग की बोरी मिली, जिसे खोलकर देखा तो गहरे हरे रंग का कलीदार गांजा सदृश्य पदार्थ रखा मिला, जिसके संबंध मे वैध कागजात मांगे जो नही होना बताया आरोपियो द्वारा किया गया उक्त कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त मादक पदार्थ गांजा अवैध होने से कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000 रूपये तथा अल्टो वाहन क्र. एम.पी. 09 सी.ए. 6278 कीमती करीब 4,00,000 रुपये कुल मशरुका 5,50,000 को मौके पर जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 148/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उप. निरी. आदित्य सोनी थाना प्रभारी देहात ब्यावरा, सउनि अरुण जाट, प्र.आर. 505 आशीष, प्र.आर. 135 जुगलकिशोर, आर. 338 संतोष, आर. 160 हेमंत, आर. 791 परमेश्वरदास, आर. 815 प्रीतम, आर. 336 चेतन, आर. 397 अमित की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।