इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज नाला ट्रैपिंग कार्य एवं राजेंद्र नगर एसटीपी का निरीक्षण किया गया ! निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा श्री सुनील गुप्ता संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे !
आयुक्त द्वारा आज सुबह 8:30 बजे से कैलाश चौधरी पार्क से विराटनगर तक सूखे नाले मैं घूम कर निरीक्षण की शुरुआत की गई , यहां पर सूखे नाले में किसी प्रकार का कचरा नहीं आवे इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप पाटोदी और सीएसआई को दिए गए तथा जोनल अधिकारी श्री अतीक खान को इस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखने एवं नाले मैं रिटेनिंग वॉल बनाने के निर्देश दिए गए !
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा गड़बड़ी पुल स्थित सरस्वती नदी के पानी की स्थिति को देखा गया ,यहां से राजेंद्र नगर एसटीपी गए एसटीपी का निरीक्षण किया गया तथा एसटीपी स्थल पर चल रहे लैंडस्कैपिंग एवं पौधारोपण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए , इसके पश्चात अमितेश नगर में सरस्वती नदी पर स्टॉप डेम के वहां का निरीक्षण किया गया अमितेश नगर पुलिया पर लगी जालियों का सफाई और रंग रोगन कराने के निर्देश दिए गए , यहां से चंदन नगर के सूखे नाले का निरीक्षण किया गया तथा नाले के आसपास रिटेनिंग वॉल बनाने और ऊपर की ओर फुटपाथ निर्माण करने के निर्देश दिए गए !