देशभर में आज आधी रात से लागू होने जा रहे फास्टटैग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि देशभर के टोल प्लाजा पर परिवहन मंत्रालय ने टू व्हीलर छोड़कर सभी वाहनों के लिए 15 फरवरी से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। वहीं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि अब फास्टैग की डेडलाइन भी नहीं बढ़ाई जाएगी। 15 फरवरी से बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से डबल टोल टैक्स या जुर्माना भरना होगा।
जानकरी के मुताबिक 15 फरवरी के बाद से सभी टोल प्लाजा पर कैश से टोल टैक्स लेना पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में 80 फीसदी टोल टैक्स ही फास्टैग में आते हैं। अब सोमवार से पूरी तरह से कैशलेस कर दिया जाएगा। लोगों को फास्टैग लेने में या उसे रिचार्ज करने में परेशान न हो, इसके लिए एनएचएआई ने सारी परेशानियों को दूर कर लिया है। अगर आपकी गाड़ी पर लगा फास्टैग अकाउंट रिचार्ज नहीं है तो आप टोल पर इसे रिचार्ज करा पाएंगे।