कोरोना वैक्सीन से नपुंसक या बांझपन होने का खतरा है? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया जवाब

कोरोना के खिलाफ निर्णायक युद्ध के शंखनाद में बस दो दिन बाकी हैं। शरारती तत्‍व इस महाभियान को चोट न पहुंचाएं इसको लेकर सरकार की कोशिशें जारी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी गुरुवार को ट्वीट कर टीकाकरण से जुड़े भ्रमों को दूर करने की कोशिश की। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना का टीका लेने के बाद आए हल्के बुखार को कोरोना का लक्षण नहीं समझना चाहिए।

हल्‍के बुखार से घबराने की जरूरत नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स को लेकर भी अपने सिलसिलेवार ट्वीट में जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जैसा कि अन्य टीकों को लगाए जाने के बाद होता है… इस वैक्‍सीन को दिए जाने के बाद कुछ लोगों को हल्‍का बुखार और इंजेक्शन के स्थान पर दर्द, शरीर में दर्द हो सकता है। इनसे घबराने की जरूरत नहीं है… ये दुष्प्रभाव अस्थायी हैं जो कुछ समय बाद स्‍वत: चले जाएंगे।

बांझपन की बातें कोरी अफवाह

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कोविड वैक्सीन से बांझपन जैसी भ्रांति को लेकर भी जागरूक किया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह एक भ्रांति है। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कोरोना का टीका पुरुषों या महिलाओं में बांझपन की वजह बन सकता है। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से गुजारिश की कि कोरोना के बारे में सही जानकारी के लिए सरकार के आधिकारिक माध्यमों पर ही भरोसा करें। अफवाहों पर ध्‍यान नहीं दें…

पीएम मोदी भी कर चुके हैं आगाह

सनद रहे बीते दिनों मुख्‍यमंत्रियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफवाहों और शरारती तत्‍वों से सावधान रहने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि राज्‍य के मुख्यमंत्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीकाकरण को लेकर शरारती तत्‍वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को हवा नहीं मिलने पाए। देश और दुनिया के अनेक स्वार्थी तत्व हमारे अभियान में रुकावट डालेंगे। ऐसी हर कोशिश को हमें मिलकर नाकाम करना होगा।

पहले चरण में इन्‍हें दी जाएगी वैक्‍सीन

आधिकारिक बयान के मुताबिक, 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। उनके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। फिर 50 साल से कम उम्र और बीमारियों से ग्रस्त लोगों का नंबर आएगा। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन कर्मियों को टीका लगाने का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।

अभियान का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

टीकाकरण अभियान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 16 जनवरी से एक साथ शुरू होने वाले इस अभियान के लिए दोनों वैक्सीन देशभर में पहुंचाने का काम गुरुवार को तत्परता से जारी रहा। पहले दिन देश भर में कुल 3006 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। एक केंद्र में एक सत्र में लगभग 100 लोगों का ही टीकाकरण होगा। टीकाकरण अभियान पर नजर रखने के लिए सरकार ने को-विन प्लेटफार्म विकसित किया है।  

आत्मनिर्भर भारत पैकेज देगा मजबूती 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को यह भी कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से व्यापक रोजगार सृजित होंगे। स्वराज्य पत्रिका द्वारा वेदांता लिमिटेड के सहयोग से आयोजित ‘इंडिया एज ए हेल्थ हब’ नामक कार्यक्रम में एक सत्र को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 60,000 करोड़ रुपये का ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में मजबूती लाएगा। 

पीपीई किट, मास्क के निर्माण में भारत सक्षम 

कोविड-19 महामारी के दौरान आत्मनिर्भरता के लिए उठाए गए कदमों के बारे में उन्होंने कहा कि भारत ने लाकडाउन के समय का इस्तेमाल स्वास्थ्य अवसरंचना को मजबूत करने, स्वास्थ्य कर्मियों में क्षमता निर्माण तथा देश में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘आज हम स्वदेशी पीपीई किट, मास्क इत्यादि के निर्माण में खुद सक्षम हैं।’

सीएसआइआर के नए संस्थान की रखी आधारशिला

हर्षवर्धन ने सीएसआइआर- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ साइंस कम्युनिकेशन एंड पालिसी रिसर्च की आधारशिला रखी। इस संस्थान की स्थापना सीएसआइआर- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ साइंस कम्युनिकेशन एंड इंफोरमेशन रिसोर्सेज और सीएसआइआर- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ साइंस, टेक्नोलाजी एंड डेवलेपमेंट स्टडीज को मिलाकर की जा रही है। इस कदम का मकसद साइंस कम्युनिकेशन को और मजबूत बनाना है।

इनोवेशन पोर्टल किया राष्ट्र को समर्पित

हर्षवर्धन ने नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआइएफ) द्वारा विकसित इनोवेशन पोर्टल देश को समर्पित किया। एनआइएफ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एक स्वायत्तशासी निकाय है। इस मौके पर हर्षवर्धन ने कहा कि इस पोर्टल के जरिये स्थानीय समस्याओं का समाधान निकालने में आम लोगों के नए विचारों को संस्थागत रूप देने में मदद मिलेगी।

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश

    इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!