मार्च खत्म हाेने के पांच दिन पहले ही प्रदेश में तेज गर्मी शुरू हाे गई। साेमवार काे भाेपाल में दिन का तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया। यहां इस सीजन का यह सबसे गर्म दिन रहा। चाराें महानगराें में राजधानी सबसे ज्यादा तपी। प्रदेश में खरगाेन सबसे ज्यादा गर्म (42 डिग्री) रहा। भाेपाल, हाेशंगाबाद, शाजापुर, गुना, रतलाम, खजुराहाे, नाैगांव, दमाेह में पारा 38-39 डिग्री पर पहुंचा।
वजह दक्षिण पश्चिमी मप्र के पास चक्रवात : माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मप्र के पास ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुअा है। दक्षिणी अाैर पश्चिमी गर्म हवा चलने से तापमान में इजाफा हुअा।
अागे क्या : बुधवार से तापमान बढ़ने का ट्रेंड रहेगा। कई जगह मार्च में गर्मी का रिकार्ड भी टूटेगा।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…