मध्य क्षेत्र के व्यापारियों को राहत, 5 दिन तक नहीं रहेगा लेफ्ट राइट सिस्टम

इंदौर :इन्दौर नगर निगम सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत वर्गीकृत तीन झोन में से झोन-1 अर्थात मध्य क्षेत्र में वर्तमान में सभी बाजार लेफ्ट-राईट सिद्धान्त पर खुल रहे हैं। क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई कल हुई बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार आने वाले त्यौहारों को देखते हुए 30 जुलाई, 31 जुलाई, एक अगस्त, 3 अगस्त एवं 4 अगस्त,2020 को (अर्थात 5 दिन) मध्यक्षेत्र झोन-1 के दुकानदारों को लेफ्ट-राईट सिद्धान्त से दुकान खोलने के प्रतिबंधों में शिथिलता प्रदान की गई है। अर्थात उक्त 5 दिनों में मध्य क्षेत्र झोन-01 के सभी दुकानदार उक्त अवधि में अपनी दुकानें सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोल सकेंगे। रात्रिकालीन कर्फ्यू पूर्ववत रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
दुकानदार एवं उनके कर्मचारी मास्क लगाकर रहेंगे एवं मास्क नीचे कर दुकान पर नहीं बैठेंगे। साथ ही बिना मास्क के अथवा मास्क नीचे करके दुकान पर आने वाले ऐसे किसी भी ग्राहक को सामान नहीं बेचा जायेगा। 2 अगस्त 2020 को रविवार होने से राज्य शासन के निर्देशानुसार उस दिन कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा। अति आवश्यक सेवाएँ जैसे – बिजली विभाग, नगर निगम, मीडियाकर्मी आदि, दवाई की दुकानें, अस्पताल एवं प्रातःकालीन दूध वितरण के अलावा अन्य कोई गतिविधि नहीं हो सकेगी। आमजन का रविवार को सड़कों पर निकलना कर्फ्यू लागू होने से प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्रीय एसडीएम इन निर्देशों का सख्ती से पालन करवायेंगे। रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए 2 अगस्त 2020 रविवार को पोस्ट आफिस एवं कोरियर सर्विस केवल बहनों द्वारा भेजी गई राखी का वितरण कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी अपने परिचय-पत्र दिखाकर एवं कोरियर सर्विसेस के कर्मचारी अपने फोटोयुक्त परिचय-पत्र दिखाकर राखी की डिलेवरी घर-घर कर सकेंगे। वर्तमान कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी धर्मस्थल पूर्ववत बंद रहेंगे तथा धर्म संबंधी कार्य नागरिक अपने-अपने घरों में ही करेंगे।
उक्त 30 जुलाई, 31 जुलाई, एक अगस्त, 3 अगस्त एवं 4 अगस्त,2020 को अर्थात 5 दिवस हेतु (रविवार 2 अगस्त 2020 को छोड़कर) 56 दुकान पर टेकअवे सुविधा खाद्य दुकानों पर दी जा सकेगी। किन्तु 5 अगस्त 2020 से 56 दुकान स्थित खाद्य दुकानदार केवल होम डिलेवरी कर सकेंगे। इन 5 दिवस में भी 56 दुकान वाले क्षेत्र में आमजन का इकट्ठा होकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा तथा 56 दुकान एसोसिएशन मौके पर आवश्यक निर्देश देकर पालन करवाएंगे।
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के तारतम्य में यह भी स्पष्ट किया गया है। कि मध्य क्षेत्र झोन-1 के समस्त दुकानदारों को 5 अगस्त 2020 (बुधवार) से पुनः दुकानें लेफ्ट-राईट सिद्धान्त पर खोलना होगी तथा इसकी जवाबदारी संबंधित बाजार एसोसिएशन की रहेगी कि वे इन निर्देशों का पालन सख्ती से कराये। 5 अगस्त 2020 से किसी भी दुकानदार द्वारा लेफ्ट-राइट के सिद्धान्त का उल्लंघन एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा-144 के उल्लंघन स्वरूप यह मानते हुए कि कोरोना संक्रमण रोकने में बाधा उत्पन्न की जा रही है दुकान सील की जा सकेगी तथा भारतीय दण्ड विधान के प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा सकेगा।
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप में हुए उक्त निर्णय के तारतम्य में इन्दौर शहर के नागरिकों से विभिन्न सावधानियां विशेष तौर पर बरतने का अनुरोध किया गया है। कहा गया है कि उक्त 5 दिनों में 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं घरों के बाहर नहीं निकलें। आम नागरिक घरों से बाहर निकलते समय अनिवार्यतः मास्क लगाकर निकलें एवं किसी अन्य व्यक्ति जो उनसे बात कर रहे हो वह उनसे मास्क नीचे करके बात नहीं करें। ऐसे समस्त नागरिक चाहे यो किसी भी उम्र के हैं अगर उन्हें हृदय, किडनी, लीवर, शुगर आदि कोई भी गंभीर बिमारी है, वे इन पांच दिनों में घर के बाहर नहीं निकलें। नागरिक ऐसे स्थलों पर जाने से बचें जहाँ भीड़-भाड़ है तथा उस भीड़ में मास्क पहनने के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर लोग बातचीत कर रहे हो। बाजार से जो भी सामग्री लाएं उसे घर के अन्दर लाकर सेनेटाईज करें। स्वयं के हाथ साबुन से धोए तथा कपड़ों को बदलकर स्नान आदि करें।
सब्जी-फल आदि को घरों में लाने के उपरान्त नमक के गरम पानी अथवा कास्टिक सोडा के पानी से धोएं एवं उसे सूखने के उपरान्त ही उसका उपयोग करें। उक्त सभी सावधानियां आम नागरिकों से रखने का अनुरोध किया गया है जिससे की वे कोरोना के संक्रमण से स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा। उक्त आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। शेष आदेश एवं उसमें समय-समय पर दी गई छूट प्रतिबंध पूर्ववत लागू रहेंगे।

  • सम्बंधित खबरे

    आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन

    इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…

    Delhi में चुनावी दंगल का आगाज, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। दिल्ली…

    व्यापार

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…
    Translate »
    error: Content is protected !!