धार जिले के गंधवानी में थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी पर उनकी पत्नी ने रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी की धर्मपत्नी इंदौर रहती हैं तथा उन्हें थाना प्रभारी के किसी युवती से अवैध संबंधों की जानकारी मिली। जिसके चलते उनकी पत्नी टीआई सूर्यवंशी के निवास गंधवानी पहुंच गई। जहां टीआई साहब के दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होंने चिल्ला चोट मचा दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहीं घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गए। पत्नी का आरोप है कि सूर्यवंशी 3 दिनों से अनजान युवती के साथ रह रहे हैं। पूरा मामला गंधवानी थाना प्रभारी के चरित्र से जुड़ा है। जहां उनकी पत्नी ने टीआई के अन्य युवती के साथ रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौके पर पहुंच गए थे।
आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन
इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…