इंदौर में आयकर विभाग द्वारा लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित संजय जेसवानी नामक कामको फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड पर कई अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि लगातार आयकर विभाग को कर संबंधित शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है, कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगाल रही हैं।
लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित एसके कम्पाउंड लसूडिया मोरी में कामको फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को कंपनी में आय से संबंधित शिकायतें मिली थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर अधिकारियों ने अपनी कुर्सी जमा रखी है। वहीं कंपनी के कई आय से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कंपनी के मालिक संजय जेसवानी के फैक्ट्री सहित घरों पर भी आयकर के अधिकारी कंपनी से जुड़े व्यक्तियों से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल अभी कार्रवाई कितनी देर और कितने दिनों तक जारी रहेगी और क्या तथ्य सामने आएंगे, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन
इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…