नागौर के परबतसर पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह लोगों को फंसाकर ब्लेकमेल करता था। एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देश पर पुलिस ने बताया कि प्यार की बातें कर ब्लेकमेल करने के मामले में दो शातिर महिला सहित 4 लेागों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की किशनचंद्र शर्मा किशनगढ़ में मार्बल का व्यापारी हैं। 10 दिन पूर्व पप्पू राम जाट दो महिलाओं के साथ मार्बल खरीदने गया। इसके करीब दस दिन बाद मार्बल व्यवसायी के पास ममता नाम की एक लड़की का फोन आया। इसके बाद महिला ने मार्बल व्यवसायी से मिठी मिठी बातें कर प्यार में फंसा लिया। इसके बाद महिला ने व्यवसायी को मिलने के लिए परबतसर जेल के पास बुलाया। व्यवसायी किशनचंद्र शर्मा जब करीब 3 बजे करीब परबतसर पहुंचा तो पहले से एक बोलेरो गाड़ी वहां पर खड़ी थी। इसमें दो पुरूषों ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और 1 लाख रूपए की मांग की और उसकी पत्नी से पैसे लाने की बात नहीं की। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि वह ऐसा नहीं करेगा तो उसकी अष्लील रिकाॅर्डिंग पुलिस को सुना कर फंसवा देंगे। इसके बाद व्यवसायी ने छिपते छिपाते अपनी पत्नी और परबतसर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में आरोपी महिला ने बातें कर फंसाने की बात कबूली। पुलिस ने मामले में बनवारी बागरिया, पप्पु राम जाट, संजू और सज्या को रिगफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।