मध्यप्रदेश में रक्षक ही खुलेआम भक्षक बन बैठे हैं। ताजा मामला भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने से जुड़ा हुआ सामने आया है।
यहां तैनात एक हवलदार झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल पुलिस ने उसको दबोच लिया है। हवलदार यह रिश्वत एमपी नगर थाना क्षेत्र के चिनार पार्क के नजदीक ठंडी सड़क पर ले रहा था। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक सलिल शर्मा के मुताबिक इस मामले में खालिद कुरैशी ने शिकायत की थी कि हवलदार महीना देने की मांग कर रहा हैं। पैसा नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डालने की धमकी दे रहा है, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर खालिद को एमपी नगर स्थित चिनार पार्क के पास बुलाया। यहां उससे हवलदार 6 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। यह रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने हवलदार को रंगे हाथों दबोच लिया।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…