शनिवार से फरार चल रहे जीतू सोनी के अवैध साम्राज्य पर पुलिस और नगर निगम ने गुरूवार सुबह 7 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान निगम ने जीतू सोनी के बंगले और होटलों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की। गुरूवार सुबह करीब 7 बजे 12 पोकलेन मषीन, 300 निगमकर्मी और 250 मजदूरों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 24 हजार वर्गफीट के प्लाॅट पर 7 हजार वर्गफीट में बने घर जग विला, होटल माय होम, बेस्ट वेस्टर्न और ओ टू पब पर पर प्रषासन ने एक साथ कार्रवाई की।
अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद जीतू सोनी के घर और तीनों होटलों पर गुरुवार सुबह 6 बजे से कार्रवाई के लिए प्रषासन की भारी भरकम फौज पहुंचे। प्र्याप्त पुलिस बल के साथ जीतू के अवैध साम्राज्य पर एक साथ कार्रवाई की गई। गुरुवार सुबह 12 पोकलेन, 300 निगमकर्मी, 250 मजदूर और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजुदगी में जीतू सोनी के अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ। कार्रवाई के दौरान माय होम, ओ-टू और बेस्ट वेस्टर्न होटल तक पहुंचने के सभी मार्ग बंद कर दिए गए थे। अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई अभी भी जारी है। कार्रवाई के लिए निगम ने 300 कर्मचारियों की टीम बनाई है, जिसे चार अपर आयुक्त लीड कर रहे हैं।
इससे पहले बुधावार देर रात पुलिस ने जीतू सोनी के सभी होटल खाली करा लिए थे। तुकोगंज स्थित बेस्ट वेस्टर्न के गेस्ट को बाहर कर दिया गया था। पुलिस जीतू के बेटे अमित सोनी और मुक्त कराई गई सभी 67 युवतियों को दो बसों में लेकर माय होम भी पहुंची। उसे भी देर रात तक खाली करा लिया गया। निगम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए बुधवार रात से ही पोकलेन, जेसीबी, डंपर पहुंचाना शुरू हो गए थे। सूत्रों की माने तो बंगले के लिए 2100 वर्गफीट पर निर्माण की अनुमति थी, लेकिन 7 हजार वर्गफीट का निर्माण कर लिया था। कार्रवाई में तीन चैथाई निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है। तीनों होटलों के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर पर अतिरिक्त निर्माण के साथ पार्किंग पर कब्जे, अवैध निर्माण सामने आए हैं। सभी अवैध निर्माण तोड़े जा रहे है। बहरहाल आपको बता दे कि जीतू सोनी पर अभी तक विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग धाराओं के तहत अभी तक 9 मामले दर्ज हो चुके हैं। कार्रवाई के दौरान इंदौर एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र पूरे समय मौके पर मौजूद रही और निगरानी करती रही। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज 29 इंडिया।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…