प्रदेश कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से चुनावी गठबंधन से एक बार फिर इंकार किया है। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस अपने बल पर लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि सातों सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य व जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए शीला ने कहा पार्टी के पास कई उम्मीदवारों के नाम आए हैं। प्रदेश स्तर पर नामों पर विचार किया जा रहा है। योग्य उम्मीदवारों के नाम पार्टी हाईकमान के पास भेजे जाएंगे। जो योग्यता पर खरा उतरेगा उसे पार्टी टिकट देगी। शीला ने यह साफ किया कि पार्टी के उम्मीदवारों में पुराने और नए चेहरों के साथ-साथ पूर्व विधायकों का भी मिश्रण होगा। लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के नाम कट ऑफ डेट के बाद स्क्रीनिंग के लिए पार्टी नेतृत्व को भेजे जाएंगे, जिस पर फैसला होना बाकी है। लोकसभा चुनाव के लिए आप से गठबंधन की संभावना की अटकलों पर शीला ने कहा कि नहीं अब गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता। यह मुद्दा खत्म हो गया है। हम सभी सात सीटों पर खुद चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन न होने से पार्टी को कुछ नुकसान व फायदा हो सकता है। कांग्रेस इन तथ्यों पर ध्यान रखेगी।
40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…