
विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा.वहीं 11 मार्च को राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी. 12 मार्च को उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत करेंगे. 24 मार्च को बजट सत्र समापन होगा. इस बजट से मध्य प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीद है.

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 10 मार्च से शुरू होगा, जो 24 मार्च तक चलेगा. प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी. 12 मार्च 2025 को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश बजट पेश करेंगे. वहीं 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी.
सरकार को घेरने की तैयारी
बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी तो वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.
जानें कब पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट?
15 दिन के बजट सत्र में 9 बैठक होगी. 12 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश का बजट पेश करेंगे. वहीं बजट सत्र के लिए तीन हजार से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन सवाल विधायकों को मिले हैं. कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी. तो सरकार ने तय की विपक्ष के सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी.
15 दिन तक चलेगा बजट सत्र, होंगी 9 बैठकें
10 मार्च से 24 मार्च तक मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चलेगा. 15 दिन के बजट सत्र में 9 बैठकें होंगी. सोमवार, 10 मार्च को विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी. 11 मार्च को मोहन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी. सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश करेंगे.