
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले के बाद एक फैन अचानक मैदान पर घुस गया और केएल राहुल से गले मिला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंचा प्रशंसक
दरअसल, यह घटना सेमीफाइनल मुकाबले के समापन की है। जब भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हाथ मिला रहे थे। तभी एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा लांघकर मैदान पर पहुंच गया और जीत का जश्न मनाते केएल राहुल के गले लग गया। हालांकि, तुरंत ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रशंसक को बाहर ले गए।
