
तिहाड़ जेल में बंद ठग और व्यवसायी सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में है। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने दुनिया के सबसे अमीर इंसान और अमेरिका दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क को एक बड़ा ऑफर दिया है। सुकेश ने मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में 2 बिलियन डॉलर निवेश करने की इच्छा जताई है।
इस चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने मस्क को My Man कहते हुए उसे डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) की अगुवाई करने के लिए बधाई दी। चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि मुझे आज ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि एलॉन मैं आपकी कंपनी एक्स में एक अरब डॉलर तुरंत और एक अरब डॉलर एक अगले साल निवेश करना चाहता हूं। इस तरह मैं कुल मिलाकर दो अरब डॉलर निवेश करना चाहता हूं।इस चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि X उनका फेवरेट प्लेटफॉर्म है और यह जैकलिन फर्नांडीज का भी पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वह जैकलिन को अपना लेडी लव बता चुके हैं और उन्हें जेल से कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं। सुकेश ने दावा किया कि उनकी कंपनी एलएस होल्डिंग्स ने पहले ही टेस्ला में निवेश किया है और उन्हें इससे मुनाफा भी हुआ है।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर एक भारतीय ठग और व्यवसायी हैं। उसे हाल के वर्षों में भारत का सबसे बड़ा चोर करार दिया गया है। 2017 में, उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद किया गया था । जेल में रहते हुए उसने 500 करोड़ का घोटाला किया था।
लग्जरी लाइफस्टाइल जीने 100 से अधिक लोगों को ठगा
दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद चद्रशेखर ने हाल ही में शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से रु. 200 करोड़ रुपए ठगा है। द कॉनमैन के नाम फेमस सुकेश कई भारतीय भाषाओं में धाराप्रवाह है और किसी से भी आसानी से दोस्ती कर सकता है । लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए उसने लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों को ठगा है ।