
आज के समय में बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है. अगर आप भी परेशान हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं देता है. वो पढ़ते समय फोकस नहीं रख पाता है. आपके कहने के बाद भी नहीं पढ़ता या फिर मेहनत तो करता है, लेकिन एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं आते हैं, तो ऐसे में हम आपको ज्योतिषों के उपायों के बारे में बताएंगे. इन उपायों को करके आपको लाभ अवश्य होगा. आइए जानें क्या हैं वो उपाय.
करें ये खास उपाय
सबसे पहले आपको बच्चे के लिए एक अलग कमरा या स्पेस बनाना है. बच्चों को अलग कमरा नहीं दे सकते तो घर में कोई ऐसी जगह बनाइए, जहां बाहर के लोग न आ जा सकें. आप बच्चों के पढ़ने वाली जगह मसलन कमरे की दीवार को हरे रंग से पेंट करवा दें. वहां पर्दे भी हरे रंग के रखें. ये रंग उत्पादकता का प्रतीक है. अगर आप ऐसा करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा और उसके नंबर भी अच्छे आएंगे.
इन मंत्रों का कराएं उच्चारण
अगर आपके बच्चे मंत्रों का उच्चारण करने में सक्षम हैं, तो उनसे कहें की वो रोज 108 बार गायत्री मंत्र या फिर मां सरस्वती के बीज मंत्र का जाप जरूर करें. अगर वो 108 बार इन मंत्रों का का जाप नहीं कर सकते तो नौ बार अवश्य कराएं. ये उपाय करने से आपके बच्चों में एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो पहले से अधिक अच्छी तरह से पढ़ाई करेगा.