भोपाल। दिवाली पर इस बार मध्य प्रदेश का मौसम थोड़ा बदला रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो धनतेरस पर दाना तूफान का असर देखने को मिल सकता है। जिसे लेकर विभाग ने जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग में तीन दिन बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान ठंड भी थोड़ी बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी।मौसम विभाग ने 27 से लेकर 29 अक्टूबर तक पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण प्रदेश के मौसम में इस तरह का बदलाव देखा जा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा।हल्की बारिश के बीच प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड भी बढ़ेगी। वहीं राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन रात के तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में रात का पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसी बीच मौसम विभाग ने भोपाल में 28 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया।
पूर्व सीएम दिग्विजय ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, सरदार वल्लभभाई पटेल को भी किया नमन
भोपाल। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पीसीसी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने…