देवास। मध्य प्रदेश की देवास पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. दरअसल, 3 पुलिसकर्मियो पर आरोप है कि उज्जैन से देवी दर्शन करने आईं 2 महिलाओं को लुटेरी दुल्हन की शक में कार में बैठाकर घंटों तक घुमाया. जिसके बाद कानून के रखवालों ने उसने अश्लील बातें कर पैसे मांगे. इस पूरे मामले में 2 पुलिसकर्मियो को लाइन अटैच कर दिया गया है.बता दें कि यह पूरा मामला बीती देर रात का है. जहां उज्जैन से देवास माता टेकरी की दर्शन करने आई दो महिलाओं को तीन पुलिसकर्मियो ने लुटेरी दुल्हन की शंका के चलते अपनी पर्सनल कार में बैठाया और फिर घुमाया. बाद में उन्होंने परिजन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.महिलाओं का कहना है कि हम चाय पीने रुके थे, तभी पुलिसकर्मियों ने हमें बुलाया और हमसे गाड़ी की चाबी छीनने के बाद हमें कार में बैठा लिया. हम पर लुटेरी दुल्हन का आरोप लगाते हुए हमें देर रात तक परेशान किया और अश्लील बातें करने के साथ ही हमसे 200000 रुपये की मांग की गई. हमने पैसे मंगवाने के नाम पर परिजनों से बात की और उन्हें बुलाया.
इसके बाद परिजन आए, तब पुलिसकर्मियों ने हमें थाने पर छोड़ दिया. महिलाओं के अनुसार, पुलिस ने उन्हें 4 से 5 घंटे तक इधर से उधर घुमाया. मामले को लेकर महिलाओं ने कोतवाली थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है. जिसके बाद SP संपत्त उपाध्याय ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है और नगर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.