उज्जैन। बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपियों की तलाश में पुलिस पूरे देश में दबिश दे रही है। इसी कड़ी में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंची है। आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम ने उज्जैन शहर में कई जगहों पर तलाशी ली है। मामले को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का उज्जैन से कोई कनेक्शन नहीं है। आरोपी की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन पहुंची है। आरोपी की तलाश में शहर के धर्मशाला और होटलों पर दबिश दी है। हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी की तलाश में उज्जैन सहित ओंकारेश्वर में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों की तलाश ली गई।
महाकाल मंदिर में VIP श्रद्धालुओं के लिए नया प्रोटोकॉल लागू, दर्शन करने के लिए भरना होगा फॉर्म, देनी होगी ये जानकारी
उज्जैन। महाकाल मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं को मिलने वाली प्रोटोकॉल व्यवस्था में अब उन्हें एक फार्म भरना होगा। उसमें अपनी डिटेल के साथ अगर वो दान राशि देना चाहते हैं तो…