IPS योगेश देशमुख को एडीजी इंटेलिजेंस बनाया गया है. दशहरा की छुट्टी के दिन गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं. करीब 18 दिन से खाली चल रहे एडीजी इंटेलीजेंस के पद पर नई पदस्थापना शुक्रवार की देर रात की गई है. देशमुख अब तक मध्य प्रदेश साइबर सेल के एडीजी पद पर पदस्थ थे. हालांकि योगेश देशमुख के पास एडीजी साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.बता दें कि IPS देशमुख अब तक मध्य प्रदेश साइबर सेल के एडीजी रहे. हालांकि योगेश देशमुख के पास एडीजी साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…