सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल में किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। लेकिन कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर सरकार बना सकते हैं। कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिल रहा है। इसमें आजतक सी वोटर, पीपल्स पल्स, एक्सिस माय इंडिया, रिपब्लिक मैट्रिज और गुलिस्तान न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं।
एग्जिट पोल में कांग्रेस-एनसी गठबंधन आगे
इंडिया टूडे आजतक सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस+ को 40-48 , पीडीपी को 06-12 और अन्य को 06-11 सीटें मिलने का अनुमान है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटें मिलने का अनुमान है।
पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 23-27, कांग्रेस प्लस- 46-50, पीडीपी को 07-11 और अन्य को 04-06 सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा चौथी एजेंसी गुलिस्तान न्यूज के मुताबिक, भाजपा को 29, कांग्रेस-एनसी को 34, पीडीपी को 06 और अन्य को 21 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं पांचवें एग्जिट पोल रिपब्लिक मैट्रिज के मुताबिक, भाजपा को 30, कांग्रेस-एनसी को 37, पीडीपी को सात और अन्य को 16 सीटें मिलने का अनुमान है।