दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने सोमवार सीएम पद की कमान संभाल ली है। सीएम आतिशी पहली बार दिल्ली सचिवालय पहुंची, लेकिन वो दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं। आतिशी सचिवालय अपनी एक कुर्सी लेकर पहुंची थी। उन्होंने सीएम की बैठने वाली कुर्सी को अपने बगल में खाली रखा है। उन्होंने कहा, जब तक केजरीवाल फिर से चुनाव जीत कर सीएम नहीं बन जाते तब तक सीएम की कुर्सी यहीं रहेगी।
इस दौरान पत्रकारों से बात हुए सीएम आतिशी ने दो कुर्सी की थ्योरी समझाते हुए कहा कि- आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला लिया है। आज मेरे मन की वैसी ही व्यथा है जोकि भरत जी की थी, जिस तरह से भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया वैसे ही मैं अगले 4 महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी।आतिशी ने कहा,’आज मेरे मन में भरत की व्यथा है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे। तब तक अरविंद केजरीवाल जी की ये कुर्सी यहीं रहेगी।आतिशी ने आगे कहा, अपने भरोसे के साथ विश्वास के साथ हम एक बार फिर से अरविंद केजीरवाल जी को इस कुर्सी पर बैठाएंगे और तब तक यह कुर्सी इसी कमरे में रहेगी।