कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत चार लोगों पर पटना के सिविल कोर्ट में एक गैर जमानती मुक़दमा दर्ज किया गया है.
इसमें कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी पटना में हिंदू धर्म के पोस्टर लगा कर लोगों की भावनाओं को आहत कर रही है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं.
दरअसल, पटना में तीन फ़रवरी को कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर तरह-तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें से गांधी मैदान के पास एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान शंकर और प्रियंका गांधी को दुर्गा के रूप में दिखाया गया है.
इसी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आपत्तिज़नक रूप में दिखाया गया है.