भोपाल: बच्चों का भविष्य संवारने वाले मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक आज अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। लेकिन इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने उन्हें लेकर बेहद अजीब बयान दिया है। मंत्री ने कहा- नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे? अतिथि शिक्षकों को लेकर दिए इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो सकती है।
अतिथि शिक्षकों को स्कूल शिक्षा मंत्री की दो टूक
दरअसल, बीते दिनों अतिथि शिक्षकों ने स्कूलों से किसी भी अतिथि शिक्षक को नहीं हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि “उनके हितों की रक्षा करेंगे, लेकिन उपयोगिता भी देखी जाएगी। जहां शिक्षक कम हैं, वहां उनकी सेवा ली जाती है। आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे? अतिथि शिक्षकों के हितों की चिंता विभाग कर रहा है। सरकार को उनके हितों की चिंता है। जहां शिक्षकों की पूर्ति होगी वहां उनका उपयोग करेंगे।”