भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल विकास प्राधिकरण रिश्वतखोर बाबू तारकचंद दास करोड़ों का आसामी निकला है। आरोपी बाबू ने घूसखोरी की पैसों से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। आरोपी की पत्नी और रिश्तेदार के नाम कई संपत्तियां है। वहीं बीडीए का सहायक ग्रेड 01 बाबू तारकचंद दास लग्जरी कार, होटल, हॉस्टल और अस्पताल का मालिक भी है। लोकायुक्त पुलिस आज उनके बैंक खाते और बैंक लॉकर को खोलकर जांच करेगी। बैंक लॉकर में भी करोड़ों के जेवरात निकलने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि भोपाल विकास प्राधिकरण के करोड़पति घूसखोरी बाबू को बीते दिनों ₹40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया था। BDA रिश्वतखोर बाबू तारकचंद दास की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। करोड़ रुपयों की बेनामी संपत्ति के कागजात मिल चुके है। मामले में जांच जारी है।