ज्योतिष के अनुसार, बहन का कारक बुध ग्रह को माना गया है. कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए आप रक्षाबंधन पर बहन को बुध ग्रह से संबंधित चीजें उपहार स्वरूप भेंट करें.
हरी चूड़ियां:
रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बहन को हरे रंग की चूड़ियां भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपकी कुंडली में बुध अनिष्ट फलदायी है तो इन चीजों को गिफ्ट करने से बुध की शुभता प्राप्त होगी.
हरे वस्त्र: हरा रंग बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को हरे रंग की ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. ये तोहफा न सिर्फ आपकी बहन को पसंद आएगा बल्कि इससे ग्रहों की स्थिति अच्छी रहेगी और भाई-बहन के बीच प्रेम बढ़ेगा.
पौधे:कुंडली में बुध को मजबूत बनाने और भाई-बहन के मधुर रिश्ते के लिए रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को प्लांट्स भी गिफ्ट्स कर सकते हैं. अगर आपकी बहन को गार्डनिंग पसंद है तो ये तोहफा उन्हें जरूर अच्छा लगेगा.
भगवान गणेश की मूर्ति:
रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को भगवान गणेश की मूर्ति भी भेंट कर सकते हैं. साथ ही बुध को प्रसन्न करने के लिए भाई-बहन दोनों गणपति जी की उपासना करें.
ये तोहफे भी हैं शुभ:
रक्षाबंधन पर बहन को बुध ग्रह संबंधित तोहफे देने के लिए आप हरे रंग का कोई भी गिफ्ट आइटम, पेंटिंग, पुस्तक, खेलकूद से जुड़ा सामान, लैपटॉप, मोबाइल आदि भी दे सकते हैं.